बदायूॅं जनमत। कुंवरगांव थाना क्षेत्र के लाही गांव के तालाब में एक 25 वर्षीय युवक का शव मिला। मछली पकड़ने गए लोगों ने तालाब में उतराता शव देखा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
शव की पहचान ललेई गांव निवासी सत्यवीर के रूप में हुई। उसके भाई ब्रजपाल ने बताया कि सत्यवीर बाइक मैकेनिक था। दुगरैया गांव के पास उसकी दुकान थी। वह 11 अगस्त को दुकान जाने के लिए घर से निकला था। लेकिन वह दुकान नहीं पहुंचा। तब से उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ था।
कुंवरगांव थाना प्रभारी वेदपाल सिंह ने बताया कि शव पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं मिले हैं। परिजनों के मुताबिक मृतक शराब बहुत पीता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
