कोतवाल से मिले व्यापारी: आधा दर्जन हुईं चोरियों के खुलासे की मांग, मंडी परिसर में ताबड़तोड़ चोरियों से दहशत

उत्तर प्रदेश

बदायूँ जनमत। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के व्यापारियों ने मंडी समिति में हुईं चोरियों के खुलासे की मांग को लेकर नवागत बिसौली कोतवाल संजीव कुमार शुक्ला से मुलाकात की। व्यापारियों ने मंडी समिति परिसर से धान के 320 कट्टे चोरी होने के अलावा आधा दर्जन से अधिक चोरियों के शीघ्र खुलासे की मांग की।
यहां बता दें कि पूर्व में मंडी समिति परिसर में ताबड़तोड़ चोरियां होने से व्यापारियों में असुरक्षा की भावना पैदा हो गई थी। पुलिस की लापरवाही को लेकर व्यापारियों में रोष व्याप्त है। बीती 22 नवम्बर को चोरों ने मंडी परिसर के बाहर वाहन खड़ा कर गल्ला व्यापारी के 320 कट्टा धान चोरी कर लिए थे। हैरत तो इस बात की थी कि मंडी में तैनात गार्ड और चंद कदमों की दूरी पर कोतवाली पुलिस को चोरों की भनक तक नहीं लगी। उक्त चोरी का पुलिस आज तक खुलासा नहीं कर सकी है। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के बिसौली नगर अध्यक्ष कृष्णअवतार शर्मा, महामंत्री धर्मेन्द्र वार्ष्णेय, विनय गर्ग, अमित अग्रवाल, केपी मौर्य आदि ने नवागत कोतवाल से मिलकर चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने व पूर्व में हुईं चोरियों का खुलासा करने की मांग की है। इंस्पेक्टर संजीव कुमार शुक्ला ने व्यापारियों को पूर्ण सुरक्षा का आश्वासन देते हुए कहा कि चोरियों का अतिशीघ्र खुलासा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *