बदायूँ जनमत। दूध के टैंकर की चपेट में आकर साइकिल सवार वृद्ध की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब वृद्ध अपने घर के बिजली का बिल जमा करके घर लौट रहा था। टैंकर के साथ वह लगभग 200 मीटर तक वह घिसटता चला गया। फिलहाल पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
हादसा दातागंज कोतवाली इलाके में बदायूं चौराहे के पास हुआ। दातागंज निवासी घासीराम (70) शुक्रवार को दातागंज के बिजलीघर अपने घर का बिजली का बिल जमा करने साइकिल से गए थे। वहां से वह वापस घर लौट रहे थे। रास्ते में विपरीत दिशा से आ रहे बेकाबू टैंकर ने उन्हें चपेट में ले लिया।
बताया जाता है कि टैंकर चालक ने जब तक ब्रेक मारे तब तक घासीराम उसकी चपेट में आ चुके थे और साइकिल समेत काफी दूर तक घिसटते हुए चले गए। जबकि बाद में ड्राइवर वहां से भाग निकला, पुलिस का कहना है कि इस मामले में फिलहाल शव पोस्टमार्टम को भेजा जा चुका है। इसके बाद परिजन मामले की तहरीर देंगे और तहरीर के आधार पर टैंकर ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा लिखा जाएगा।
