पूर्व विधायक हाजी मुस्लिम खां ने कराई रोज़ा इफ़तार पार्टी, हिंदू मुस्लिम हुए शामिल 

धार्मिक

बदायूँ जनमत। नगर ककराला के मेन बाज़ार में आज पूर्व विधायक हाजी मुस्लिम खां ने रोज़ा इफ्तार का आयोजन कराया। इफ़तार में हजारों रोजेदारों ने इफ़तार किया। रोज़ा इफ़तार में नगर के मुस्लिम समुदाय के साथ साथ हिन्दू समाज ने भी शिरक़त कर हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल कायम की। इफ़्तार में ख़ुद पूर्व विधायक मुस्लिम खां ने इफ़्तार के पैकिट वितरित कर शबाब कमाया।
इस अवसर पर असलम खान, मुअज्जम खां, मतीन खां, नदीम खां, अजमल खां, अफ़ज़ल खां, गिजाल खां, उबैस खां, टिंकू, अल्तमश, दिनेश गुप्ता, पंकज गुप्ता, रामदास शर्मा, रघुपाल शर्मा, संतोष राठौर, हरपाल, राजेन्द्र गुप्ता, छोटे अंसारी, असलम अब्बासी, नजमुल अंसारी सहित हजारों रोजेदारों ने शिरकत की।

(रिपोर्ट : वारिश पठान) जनमत एक्सप्रेस न्यूज : 9997667313

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *