निरंकुश: आचार संहिता लागू होने के बावजूद कार सवार लोगों ने सारेआम गोली मारकर हत्या की – सलमान मियां

अपराध

बरेली जनमत। कल रात प्रेम नगर थाना क्षेत्र मैं बी0डी0ए0 ऑफिस के नीचे कबाब कारीगर नसीर की गोली मारकर दो लोगों ने सरेआम हत्या कर दी। हत्यारे उत्तराखंड नंबर की कार से आए थे और गोली मारकर वह डेलापीर की ओर भाग गए। नसीर थाना बारादरी क्षेत्र के मोहल्ला जगतपुर निवासी थे।
वहीं जमात रजा ए मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान हसन खांन (सलमान मियां) ने प्रशासन से सवाल किया कि जब प्रदेश भर मे धारा 144 व आचार संहिता लगी है। ऐसे में बरेली के पॉश इलाके मे सारेआम हत्या कर दी जाती है। लोग तमन्चा/ लाइसेंस असलह लेकर खुले आम घूम रहे हैं ऐसा प्रतीत हो रहा है कि प्रदेश मे जंगलराज चल रहा है, कहां गयी प्रदेश की कानून व्यवस्था, ऐसा लग रहा है कि कानून का कोई खौफ नहीं है। पुलिस द्वारा चप्पे-चप्पे पर चेकिंग की जा रही फिर भी लोग बेखौफ असलह लेकर घूम रहे हैं। इससे यह पता चलता है कि यह पुलिस की बहुत बड़ी नाकामी है कि पुलिस की नाक के नीचे हत्या हो जाती है और हत्यारे फरार हो जाते हैं, पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है।
सलमान मियां ने कहा जहा हत्या हुई वहां से लगभग 100 मीटर दूरी पर सिलेक्शन पॉइंट पर पुलिस की चेक पोस्ट है, और कुछ ही दूरी पर राजेंद्र नगर पुलिस चौकी है। फिर भी इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया गया। इस घटना के बाद लोगों मे खौफ का माहौल है।उलेमा किराम ने इस घटना की निंदा की और प्रदेश सरकार से अपील की जल्द से जल्द हत्यारों को पकड़ा जाये और उनके खिलाफ़ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए अगर ऐसा नहीं होता है तो जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा इसके खिलाफ कानूनी एक्शन लेगी और सलमान मियाँ की मुजूदगी मैं उलमा इकराम ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया हैं कि जिले में जितने भी लाइसेंस असलह हैं। उन सबको तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी को निर्देश दे अपने अपने थाना क्षेत्रों में जल्द से जल्द असला जमा कराए जिससे कोई भी ऐसी घटना आगे ना कर सके।


जो हत्या आरोपी है वह मयंक रस्तोगी बमनपुरी का निवासी है। उसे अक्सर पुलिस के साथ देखा जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *