निरहुआ ने लहराया भगवा, हार पर धर्मेंद्र यादव बोले- बसपा, भाजपा के गठबंधन को बधाई

उत्तर प्रदेश

यूपी जनमत। लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। यूपी के रामपुर सीट से बीजेपी ने जीत हासिल की है। वहीं, आजमगढ़ में भी भगवा रंग चढ़ गया है। दिनेश लाल यादव (निरहुआ) ने 8679 वोटों से जीत दर्ज की है। इधर, पंजाब के सीएम भगवंत मान की सीट रही संगरूर से आम आदमी पार्टी हार गई है।
यूपी की रामपुर और आजमगढ़ और पंजाब की संगरूर लोकसभा सीटें इसी साल विधानसभा चुनाव के बाद खाली हुई थीं। यूपी की आजमगढ़ से अखिलेश यादव और रामपुर सीट से आजम खान ने विधानसभा चुनाव जीतने के बाद लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इसी तरह, पंजाब की संगरूर सीट से सांसद रहे भगवंत मान ने विधानसभा चुनाव जीतने पर सीट छोड़ दी थी। उपचुनाव के लिए 23 जून को वोटिंग हुई थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा है कि आजमगढ़ और रामपुर उपचुनाव में जीत ऐतिहासिक है। यह केंद्र और यूपी में डबल इंजन सरकार के लिए व्यापक पैमाने पर स्वीकृति और समर्थन का संकेत देता है। समर्थन के लिए लोगों का आभारी हूं। मैं हमारी पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना करता हूं।

हार के लिए बसपा-भाजपा के गठबंधन को बधाई: धर्मेंद्र यादव

आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव पर सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने कहा कि मैं अपनी हार के लिए बसपा-भाजपा के गठबंधन को बधाई दूंगा जो प्रत्यक्ष तौर पर राष्ट्रपति के चुनाव में सामने आया और आजमगढ़ के चुनावों में पहले से चल रहा था। उन दोनों (बसपा और भाजपा के) लोगों को अपनी खुशी का इजहार करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *