केशरी सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज की बेहतर प्रस्तुति: हाईस्कूल में 95 और इंटर में 82 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा

शिक्षा

बदायूॅं जनमत‌। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2024 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। जिसमें उसहैत क्षेत्र के केशरी सिंह मेमोरियल इण्टर कॉलेज ग्राम टिकरी, विकास क्षेत्र उसावां के संस्थागत हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 95% रहा।
जिसमें कॉलेज के अभिषेक पुत्र राजवीर सिंह ने 88.83% अंक पाकर प्रथम स्थान पर रहे। वहीं नीरज पुत्र मोर सिंह ने 84% अंक पाकर द्वितीय स्थान तथा मुकेश पुत्र मैकूलाल ने 83.33% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पाया। इसके अतिरिक्त दुर्वेश 81.83%, मो० कैफ 79.5%, सामिया खानम 79.5%, नूरशान 79.16%, नैन्सी 78.5%, सानिया खानम 77.83% अंक पाकर दसवें स्थान पर रही।
उधर कॉलेज का इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का परीक्षा परिणाम 82.45% रहा। जिसमे मो०अर्सलान खान ने 76.4% अंक पाकर प्रथम स्थान, मुआज्ज़म ने 76.4% अंक पाकर द्वितीय स्थान एवं अक्शा बी 75.6% अंक पाकर तृतीय स्थान तथा महनिगार ने 75.6, सबा खान 75.6, साफिया 75.4, सना 74%, मुस्तकीम खां 74%, कु. मुस्कान 72.4%, कु. रूचि मिश्रा 72% अंक प्राप्त कर दसवें स्थान पर रहीं तथा विद्यालय के इण्टरमीडिएट में 98 छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी एवं 131 छात्र-छात्राएं द्वितीय श्रेणी में तथा 06 छात्र-छात्राएं तृतीय श्रेणी में उतीर्ण हुए। इसके साथ ही केशरी सिंह मेमोरियल कन्या इण्टर कॉलेज में हाईस्कूल की छात्रा कु. महरीन खान ने 84.33% पाकर प्रथम स्थान, कु. अदीबा ने 84.16% अंक पाकर द्वितीय स्थान एवं कु. अर्शी ने 84.16% अंक पाकर तृतीय स्थान पाया और मंतशा आग़ाज़ 82.8%, हिना खानम 82%, अनमता 76.5%, कु. खुशबू 75.5%, रोज़ी खानम 75.3%, राफिया 75.16% एवं शाजिया खानम ने 74.5% अंक पाकर दसवें स्थान पर रहीं। बोर्ड परीक्षा परिणाम पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे।
विद्यालय प्रबन्धतंत्र तथा शिक्षक व शिक्षिकाओं ने इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को उज्जल्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। वहीं प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आये छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करने की घोषणा की। विद्यालय में संस्थाध्यक्ष लालजीत सिंह एवं प्रबन्धक ऋषिपाल सिंह, सत्यभानु सिंह (अवर अभियन्ता विद्युत विभाग), प्रवक्ता मदनपाल सिंह, रनवीर सिंह शाक्य, संतवीर माथुर, सर्वेश पाल सिंह, अतुल कुमार सक्सेना, पूजा पाण्डेय, कंचन कुमारी, मधु देवी शर्मा, अनुष्का राजपूत, शिवम कुमार, हरभजन सिंह, हारून अंसारी, मख्लूस अली खांन, मोहम्मद नाजिम, नगेन्द्र पाल सिंह, सुरेन्द्र पाल सिंह, हरिश्चंद्र, विपिन कुमार, अरविन्द कुमार, फूल सिंह, राजाराम, रामचंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।       

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *