बदायूं- ब्लूमिंगडेल स्कूल में पृथ्वी दिवस पर काव्यपाठ, नाटक, भाषण और पोस्टर मेकिंग से पृथ्वी के अस्तित्व को समझाया

शिक्षा

बदायूॅं जनमत‌। ब्लूमिंगडेल परिसर में ‘अर्थ डे’ (पृथ्वी दिवस) के उपलक्ष्य में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आगाज़ ‘विशेष प्रार्थना सभा’ से हुआ। जिसके तहत विद्यार्थियों ने काव्य पाठ, लघुनाटिका का प्रस्तुतिकरण कर पृथ्वी के तत्वों के संरक्षण से सम्बन्धित जानकारियों को अवगत कराया एवं भाषण के माध्यम से हमारे जीवन में पृथ्वी का अस्तित्व वर्तमान में पृथ्वी की स्थिति आदि के विषय में बताया। इसी श्रृंखला में कक्षा 3 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए ‘पोस्टर मेकिंग’ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुए एक से बढ़कर एक आकर्षक व मनमोहक पोस्टर बनाते हुए अपनी कलात्मकता का परिचय देते हुए इसे अविस्मरणीय बना दिया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव सिंह राठौर ने ‘अर्थ डे’ मनाने का कारण, पृथ्वी के रख-रखाव व सुरक्षा के प्रति हमारी जिम्मेदारी आदि के विषय में अवगत कराया।
मैनेजिंग हेड ईशान मेंहदीरत्ता ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं आदि के आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों में निहित प्रतिभा को उकेरना एवं उनके जीवन से सम्बन्धित विभिन्न विषय के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना होता है। इस मौके पर स्कूल अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता, निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, श्वेता मेंहदीरत्ता तथा समस्त विद्यालय परिवार ने बच्चों के मनोबल को बढ़ाते हुए उनके सराहनीय प्रयासों की प्रशंसा की। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त विद्यार्थियों व शिक्षकों ने बढ़चढ़ कर योगदान दिया।         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *