केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा के 10वीं और 12वीं का परिणाम घोषित, श्री देवराह बाबा पब्लिक स्कूल का उत्कृष्ट प्रदर्शन

शिक्षा

बदायूॅं जनमत‌। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 1Oवीं के परिणाम में श्री देवराह बाबा पब्लिक स्कूल बिसौली का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। जिसमें शिवी गुप्ता ने 96.8% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा प्रियांक ठाकुर ने 94.8% अंक प्राप्त कर द्वितीय एवं ख़ुशी ने 94.2% प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी बच्चों ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों, प्रधानाचार्या, विद्यालय के निदेशक तथा अपने माता-पिता को दिया। विद्यालय के निदेशक अखिलेश वार्ष्णेय ने बच्चों को मिठाई खिलाकर उन्हें उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित कीं। विद्यालय की प्रधानाचार्या मीनू एल बत्रा ने सभी सफल छात्र छात्राओं को एवं उन्हें मार्गदर्शन प्रदान करने वाले शिक्षकों को बहुत बहुत बधाई दी और कहा की एक विधार्थी राष्ट्र का भविष्य होता है वहीँ एक शिक्षक राष्ट्र का निर्माता होता है।
सभी सफल छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षक-शिक्षिकाओं अखिलेश ठाकुर, विष्णु वार्ष्णेय, त्रिवेणी सहाय, सुजीत कुमार सिंह, प्रदीप कुमार शर्मा, शारदा बबेजा सविता उपाध्याय एवं पारुल पाठक का आभार प्रकट किया।
वहीं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 12वीं के परिणाम में भी श्री देवराह बाबा पब्लिक स्कूल बिसौली का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। जिसमें दृष्टि सक्सेना ने मैथ्स स्ट्रीम में 94.8% अंक लाकर अपने परिवार व विद्यालय का नाम रोशन किया। वही वंश प्रताप सिंह ने 93.4% अंक प्राप्त कर द्वितीय एवं अदिति सिंह ने 88% प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी बच्चों ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों, प्रधानाचार्या, विद्यालय के निदेशक तथा अपने माता-पिता को दिया।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *