ब्लूमिंगडेल स्कूल दातागंज में जागरूकता; तंबाकू से हर साल दुनिया भर में 1.8 मिलियन लोगों की मौत होती है

स्वास्थ्य

बदायूॅं जनमत‌। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत तंबाकू युक्त युवा अभियान के अंतर्गत ब्लूमिंगडेल स्कूल दातागंज में समिति का गठन किया गया। समिति के गठन से विद्यालय में छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के प्रति जागरूक किया गया। छात्र छात्राओं को सीएचसी दातागंज से आयी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तम्बाकू से होने वाली हानियों के बारे में जानकारी दी। दंत रोग विशेषज्ञ डा. अभिषेक पराशर ने समझाया कि तम्बाकू के संपर्क में आने पर हर साल दुनिया भर में 1.8 मिलियन लोगों की मौत हो जाती है। तम्बाकू का उपयोग ह्रदय एवं श्वास सम्बंधित बीमारियों, के अलावा कैंसर का प्रमुख कारण बन जाता है। फीजियोथेरेपी डा. आमिर खान ने कहा कि तम्बाकू के उपयोग को रोकने के लिए स्कूल आधारित कार्यक्रमों के समर्थन में माता-पिता और परिवार को भी  शामिल करना चाहिए। प्रधानाचार्य अनुपम प्रकाश वैश्य ने कहा कि नशे से बीमारियों  की रफ्तार में तेजी आती चली जाती है।इस अवसर पर विद्यालय में मेहंदी, रंगोली, पोस्टर प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। संचालन हिंदी प्रवक्ता केडी पाठक ने किया‌। कार्यक्रम में रसायन विज्ञान प्रवक्ता दुर्गेश झा, कीर्ति शर्मा, मीनाक्षी यादव के साथ समस्त स्टाफ एवं छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

समिति के सदस्यों का विवरण –

1. अध्यक्ष – अनुपम प्रकाश वैश्य

2. उपाध्यक्ष – कामेश पाठक, दुर्गेश झा

3. सदस्य – सीपी  शर्मा कक्षा 12, प्रिया कुमारी कक्षा 12, दिव्यांश शंखधार कक्षा 12, हिमांशी राघव कक्षा 11, तनु गुप्ता कक्षा 11       

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *