बदायूॅं जनमत। अमर ज्योति यूनिवर्स निधि लिमिटेड ने लोगों को बड़े-बड़े सपने दिखाकर उनसे करोड़ों रुपये जमा कराए। देने की बारी आई तो कंपनी के निदेशक और एजेंट भाग गए। कंपनी के भाग जाने की चर्चा अब आम हो गई है। मंगलवार को तीन सौ से अधिक निवेशक एसएसपी कार्यालय पर तहरीर लेकर पहुंचे। अधिकारियों ने सभी को कोतवाली पहुंचकर तहरीर देने व मुकदमा दर्ज कराने की बात कहकर भेज दिया। भारी भीड़ को देखकर वहां तैनाती पुलिसकर्मी दंग रह गए। बता दें कि कंपनी के निदेशक शशिकांत मौर्य, उसके भाई सूर्यकांत, मैनेजर अमित सिंह, एजेंट सुनील बाबू मौर्य और अन्य के खिलाफ कोतवाली में निवेशक असद अहमद की ओर से रविवार रात रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। मामले की जांच के लिए एसएसपी ने एसआईटी गठित की है।
