चेतावनी; अमर ज्योति यूनिवर्स निधि घोटाला मामले में 30 जून तक कार्रवाई नहीं हुई तो वकील करेंगे धरना-प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत‌। अमर ज्योति यूनिवर्स निधि लिमिटेड घोटाले में मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से पीड़ितों का धैर्य जवाब दे रहा है। जिला बार एसोसिएशन के महासचिव अरविंद पाल सिंह परमार के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने डीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है।
कंपनी के शशिकांत मौर्य, सूर्यकांत, सूरजपाल, श्रीकांत और उनके एजेंटों पर चार मुकदमे दर्ज हैं। सात एजेंट जेल भेजे जा चुके हैं। शशिकांत मौर्य और सूर्यकांत के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी हो चुके हैं। फिर भी पुलिस एक भी मुख्य आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। अधिवक्ताओं ने दो प्रमुख मांगें रखी हैं। पहली, सभी मुख्य आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी। दूसरी, कंपनी की चल-अचल संपत्ति की नीलामी कर निवेशकों की रकम वापस दिलाई जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि 30 जून तक कार्रवाई नहीं हुई तो कलेक्ट्रेट में धरना शुरू होगा। यह धरना बाद में भूख हड़ताल और आमरण अनशन में बदल सकता है।   

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *