बदायूॅं जनमत। बिसौली के बुध बाजार स्थित एक मोटर गैराज में रविवार शाम को भीषण आग लग गई। हादसे में एक एंबुलेंस समेत चार गाड़ियां जलकर खाक हो गईं। गैराज मालिक समेत तीन लोग झुलस गए।
बिल्सी रोड पर स्थित रजा कार वर्कशॉप में एक निजी एंबुलेंस की मरम्मत चल रही थी। गैराज संचालक अरशद और उनके सहयोगी एंबुलेंस की खराबी दूर कर रहे थे। इसी दौरान एंबुलेंस से पेट्रोल लीक होने लगा। अचानक पेट्रोल में आग लग गई। आग तेजी से फैली और एंबुलेंस के फ्यूल टैंक तक पहुंच गई। फ्यूल टैंक में विस्फोट होने से आग और भड़क गई। लपटों ने पास खड़ी बैगनार, स्विफ्ट डिजायर और लोजो को भी चपेट में ले लिया। आग बुझाने की कोशिश में अरशद समेत तीन लोग झुलस गए। आसपास के लोगों ने सबमर्सिबल पंप से आग बुझाने का प्रयास किया।
सूचना पाकर कोतवाली पुलिस और फायर फाइटर्स की टीम मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। एसपी देहात केके सरोज, एसएचओ कोतवाली हरेंद्र सिंह और एसओ फैजगंज बेहटा रामिंदर सिंह ने मौके का जायजा लिया। सुरक्षा के लिए रूट पर यातायात रोक दिया गया। भीड़ को घटनास्थल से दूर किया गया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। इस हादसे में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
