जनमत एक्सप्रेस। हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मचने से 8 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। 15 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही। बताया जा रहा कि अचानक मंदिर में भीड़ ज्यादा बढ़ गई, इसी दौरान धक्का-मुक्की होने के बाद लोग एक-दूसरे पर गिरने लगे। इससे वहां भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर दुख जताया है। भगदड़ में मौत की ये अकेली घटना नहीं है। बीते कुछ महीनों में ऐसे कई मामले सामने आए जब भीड़ और अफरा-तफरी में लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।
मंदिर में कैसे मची भगदड़…
हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में हर रोज श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। रविवार का दिन होने के कारण मंदिर में अधिक भीड़ पहुंच गई। बताया जा रहा है कि भारी भीड़ के बीच मंदिर परिसर में रविवार को अफरा-तफरी मची। श्रद्धालुओं में अचानक धक्का-मुक्की होने के बाद वे एक-दूसरे पर गिरने लगे। इससे वहां भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई। 


