साइकिल से स्कूल जा रहे बच्चों को तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा, भाई-बहन की मौत, एक घायल

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत‌। तेज रफ्तार वाहन ने साइकिल सवार भाई-बहन को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौत हो गई। एक छात्रा घायल हो गई। तीनों साइकिल से सोमवार सुबह प्राथमिक स्कूल जा रहे थे। हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने भाई-बहन के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाए। घायल छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे से परिवार में कोहराम गया। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से वाहन की तलाश में जुट गई है।
सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंगौला निवासी प्रेमपाल की बेटी अंशू (12 वर्ष) व बेटा अंकित (10 वर्ष) शनिवार सुबह साइकिल से प्राथमिक स्कूल जा रहे थे। हालांकि स्कूल में सावन के सोमवार के कारण अवकाश था, लेकिन प्रेमपाल को जानकारी नहीं थी। उन्होंने बच्चों को स्कूल भेज दिया। गांव के ही महीपाल की बेटी खुशबू (10) भी साइकिल पर बैठी थी। सिलहरी गांव से पहले सड़क पार करते समय किसी वाहन ने साइकिल को टक्कर मार दी।

घायल छात्रा की भी हालत गंभीर…

टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों बच्चे छिटक कर सड़क किनारे दूर जा गिरे। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। हादसे में अंकित और अंशू की मौके पर ही मौत हो गई। खुशबू को सीएचसी लाया गया। यहां से हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। एसपी देहात केके सरोज ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। अंशू और अंकित कक्षा दो में पढ़ते थे। घायल खुशबू कक्षा दो की छात्रा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *