चोरी हुए मोबाइल फोन को उसहैत पुलिस ने CEIR पोर्टल की सहायता से बरामद किया

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत‌। कस्बा उसहैत के वार्ड संख्या पांच निवासी वसीरुद्दीन पुत्र छोटे ने CEIR पोर्टल पर अपना मोबाइल फोन चोरी होने की सूचना दर्ज थी। जिसके बाद उसहैत पुलिस ने पोर्टल की सहायता से मोबाइल फोन बरामद कर आज सोमवार को शिकायतकर्ता को सौंपा।

CEIR PORTAL क्या है..?

CEIR (सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर) एक सरकारी पोर्टल है जो चोरी या खोए हुए मोबाइल फोन को ट्रैक करने और ब्लॉक करने में मदद करता है। यह एक केंद्रीकृत प्रणाली है जो मोबाइल उपकरणों को उनके अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान (IMEI) नंबरों का उपयोग करके प्रबंधित और ट्रैक करती है। CEIR पोर्टल का उपयोग करके, उपयोगकर्ता अपने खोए या चोरी हुए फोन को ब्लॉक कर सकते हैं, और अगर फोन मिल जाता है, तो उसे अनब्लॉक भी कर सकते हैं। इस पोर्टल की सहायता से अब तक सैकड़ों चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं।

ऐसे करें शिकायत…

1- मोबाइल फोन चोरी या गुम होने पर तत्काल केंद्र सरकार के www.ceir.Gov.in पर जाएं।
वेब पोर्टल पर चोरी हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक करने का विकल्प चुनें
2- यहां आईएमईआई नंबर समेत अन्य मांगी गई जानकारी उपलब्ध कराएं और ब्लॉक कर दें।
3- इसके बाद लगातार समय-समय पर स्थिति की जांच करते रहें।
4- चोरी या गुम हुआ मोबाइल फोन मिलने के बाद पोर्टल पर जाकर उसे अनब्लॉक करें।
5- ये सारी प्रक्रिया नो योर मोबाइल (केवाईएम) ऐप या 14422 पर कॉल करके भी पूरी कर सकते हैं।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *