बदायूॅं जनमत। मूसाझाग थाना क्षेत्र में एक 14 वर्षीय लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। परिजनों के अनुसार, लड़की ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली।
क्षेत्र के गांव थलिया नगला निवासी किसान शराफत की बेटी रुखसार रविवार रात अचानक बीमार पड़ गई। अचेत अवस्था में उसने परिजनों को बताया कि उसने कीटनाशक पी लिया है। परिवार के लोग तुरंत उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गए। वहां इलाज के दौरान सोमवार सुबह लगभग चार बजे रुखसार ने दम तोड़ दिया। मेडिकल कॉलेज से सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पोस्टमार्टम हाउस पर रुखसार के पिता ने बताया कि रविवार शाम को उसकी बड़ी बहन खुशनुमा से खाना बनाने को लेकर लड़ाई हो गई थी। दोनों एक-दूसरे से खाना बनाने को कह रही थीं। इसी विवाद के बाद रुखसार ने कहीं से कीटनाशक लाकर पी लिया। हालांकि, स्थानीय स्तर पर प्रेम प्रसंग की भी चर्चा हो रही है, लेकिन परिजन घरेलू कलह को ही मौत का कारण बता रहे हैं। घटना के बाद से परिवार में शोक का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
