उझानी नगर पालिका का गंदा पानी रोकने को कांग्रेसियों के साथ 22 दिनों से धरना दे रहे नरूउ के ग्रामीण

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत‌। उझानी नगर पालिका का गंदा पानी गांव नरूउ में घुस रहा है। जिससे ग्रामीण संक्रमित बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। जिसके विरोध में दर्जनों ग्रामीण कांग्रेसियों के साथ लगातार 22 वें दिन से क्रमिक अनशन और भूख हड़ताल पर बैठे हैं। इसके बावजूद प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है।
नियत कार्यक्रम के अनुसार उझानी का दूषित पानी रोकने को धरना स्थल पर क्रमिक अनशन पर छोटे लाल जाटव, फूल सिंह जाटव, मोतीराम कश्यप, सुखराम जाटव और नेपाल सिंह सोलंकी लगातार आज सातवें दिन पुनः बैठे। सांय पांच बजे इन अनशनकारियों का क्रमिक अनशन जूस पिलाकर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पूर्व आईसीसी के सदस्य मुन्नालाल सागर, शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रफत अली ने समाप्त कराया। क्रमिक अनशन के बाद राष्ट्रगान का गायन हुआ।
धरना स्थल पर संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा आज बहुत तेज आंधी आई और बहुत तेज बारिश भी आई और धरना स्थल पर पूरा पानी भर गया, यहां पर जो टेंट लगा कर बैठे थे वह भी सब उखड़ गया लेकिन धरना स्थल पर बैठे लोग और अनशनकारी नहीं उखड़े। गांव के लोगों ने कहा कि हम लोग अपने लक्ष्य को पाने के लिए कितनी भी तेज आंधी बरसात आए हम यहां से हटेंगे नहीं जब तक कि हमारा गांव में आने वाला दूषित पानी को नाले में डायवर्जन नहीं किया जाएगा। हम सत्याग्रह करते हुए धरना स्थल पर बैठे रहेंगे।
धरना स्थल पर तेजेंद्र पाल कश्यप, कमल प्रताप सिंह, निर्दोष कुमार रूपचंद, देवेंद्र सिंह, नेपाल, राजाराम रानी चौहान, सुखराम, वेदपाल छोटेलाल, योगेश, राघवेंद्र सिंह ,रामेंद्र सिंह, लाल सिंह, गुड्डू, सुरेश पाल, कमलजीत, सत्येंद्र, अभिषेक, जयवीर चंद्रपाल, संगीता देवी, संजय लाल मुंशी आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

बारिश के दौरान धरना स्थल पर भरा पानी : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *