बरेली में बोले सीएम योगी; सपा नेताओं की बुद्धि गधे जैसी, पहले नौकरियों पर चाचा, बबुआ, भतीजा डालते थे डकैती

उत्तर प्रदेश

बरेली जनमत। जब कल्याण सिंह जी की सरकार में स्कूलों में ग से गणेश पढ़ाया गया तो सपा ने विरोध किया। उस समय सपा ने कहा था- ग से गणेश नहीं गधा होता है। सपा ने गणपति की अवमानना की, इसलिए उनके नेताओं की बुद्धि भी गधे जैसी हो गई। सपा ने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को बुरी तरह तहस-नहस किया। ये पीडीए का रोना रोते हैं। आज इन्हें पीडीए की चिंता सता रही, लेकिन पीडीए की पाठशाला में क्या पढ़ाया जा रहा?
सीएम योगी ने बुधवार को मुरादाबाद के पीपली गांव में जनसभा के दौरान ये बातें कही। सीएम ने यहां अटल आवासीय स्कूल का उद्घाटन किया। कहा- सपा को शिक्षा का मॉडल देखना है, तो इस स्कूल को देखें। नकल कराना सपा के जीवन का हिस्सा था। उन्होंने नकल करा-कराकर युवाओं को खोखला कर दिया।

योगी ने बच्चों के साथ खिंचाई सेल्फी…

सीएम योगी ने क्लासरूम में जाकर बच्चों से बातचीत की। उन्होंने बालिकाओं से यहां दी जा रही सुविधाओं को लेकर पूछा। कुछ बच्चियों को उन्होंने ऑटोग्राफ भी दिए। उन्होंने सभी बच्चों को अपने हाथों से चॉकलेट भी बांटी। आखिर में बच्चों के साथ सेल्फी भी ली।
इससे पहले सीएम ने बरेली में जनसभा को संबोधित किया। योगी ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा- जो आयोजन समग्र समाज की एकता के माध्यम बनेंगे, समाज विरोधी तत्व उसके बारे में दुष्प्रचार करेंगे, साजिशें-षड्यंत्र रचेंगे। ऐसे तत्वों को बीच में भेजकर पूरे माहौल को खराब करने का प्रयास करेंगे। समाज की जागरूकता और पुलिस की तत्परता के कारण ये तत्व बेनकाब होते हैं। पहले सरकारी नौकरियों में डकैती डाली जाती थी। पहले चाचा, बबुआ, भतीजा अलग-अलग निकलते थे। 2017 से पहले दंगाई खुलेआम गुंडागर्दी करते थे। 2017 के बाद यही पुलिस अब उन माफियाओं के लिए काल बन गई है।
सीएम यहां 2264 करोड़ की 545 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। रोजगार मेले के माध्यम से चयनित 6000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र भी बांटे।

बरेली में स्कूली बच्चों के साथ सेल्फी लेते हुए सीएम योगी : जनमत एक्सप्रेस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *