बदायूँ जनमत। परिजनों द्वारा हत्या की आंशका व्यक्त किये जाने पर अदालती आदेश जारी हुआ कि लगभग तीन माह पूर्व मरे एक बुजुर्ग की कब्र खोदकर उसके शव को निकालकर उसका पोस्टमार्टम कराया जाये। इस पर बिसौली कोतवाली पुलिस ने शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मामला थाना कोतवाली बिसौली के ग्राम संग्रामपुर का है। बताया जाता है कि थाना उझानी के ग्राम नानाखेड़ा के रहने वाले नबाब बेग (71) पुत्र मोती बेग अविवाहित थे। उनके परिजनों के मुताबिक नबाब बेग 25 सितंबर 2022 को अचानक कहीं चले गए। परिजनों ने बहुत खोजबीन की लेकिन उनका पता नहीं लगा। हारकर उन्होंने थाना उझानी में गुमशुदगी दर्ज करा दी।
परिजन मंगू खान पुत्र श्याम खान ने आरोप लगाया कि थाना कोतवाली बिसौली के ग्राम संग्रामपुर में नबाब बेग की भांजी रहती हैं। उनके पति सरदार नवी पुत्र अल्लन नवी, सद्दाम, बबलू पुत्रगण सरदार नवी एवं थाना बिल्सी के ग्राम गुधनी निवासी यूसुफ पुत्र छिद्दन खान ने उनके चाचा नबाब बेग की संपत्ति के लालच में हत्या कर दी और उनकी मौत को स्वाभाविक दर्शाकर शव को दफन कर दिया। इस संबंध में उन्होंने अदालत में 156(3) का परिवाद दायर कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी। अदालती आदेश पर कोतवाली बिसौली पुलिस ने आज शुक्रवार को ग्राम संग्रामपुर जाकर शव को कब्र से निकलवाया और उसे पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेजा है।
उधर इस संबंध में सीओ बिसौली पवन कुमार ने मामले से अनभिज्ञता जताई है। उन्होंने कहा कि उनको इस बारे में कोई जानकारी नहीं है और न ही उनके पास कोर्ट का कोई ऐसा आदेश है।