बदायूँ जनमत। विकास भवन में ग्राम्य विकास विभाग में वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत रही अंजलि शर्मा के पर्यटन आवास गृह में आयोजित सेवानिवर्ती समारोह में उनके द्वारा रचित प्रथम कहानी संग्रह ‘रिश्तों का घरोंदा’ का लोकार्पण उत्तर प्रदेश श्रम विभाग में सचिव एवं बदायूं की पूर्व मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिकारी, साहित्यकार एवं सामाजिक लोगों ने अंजलि शर्मा को बधाई दी। आईएस अधिकारी निशा अनंत ने अंजलि शर्मा को बधाई देते हुए कहा की मैंने तो मजाक में ही अंजलि शर्मा से अपनी कहानियों को पुस्तक में प्रकाश्ति करने को कहा तो उन्होंने वास्तव में ही उसे पुस्तक का रूप दे कर सच में बड़ा कार्य किया है। आज के समय में आपसी संबंधों में आ रही विकृतियों के समय में यह पुस्तक सभी को दिशा प्रदान करेगी। मैं कम्मना करती हूँ कि वे बदायूं का नाम राष्ट्रिय एवं अन्तराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करें। मुख्या विकास अधिकारी केशव कुमार ने अंजलि शर्मा को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने गीत, भजन प्रस्तुत कर समां बाँध दिया। इस अवसर पर कवियत्री डॉ सोंरूपा विशाल ने कविता द्वारा बधाई दी। आयोजन में अंजलि शर्मा ने अपने परिजनों, अतिथियों आदि का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जीवन की विषमताओं के बीच आप सबके सहयोग से मैं साहित्य जगत में कुछ प्रयास कर पायी हूँ। आयोजन में जिला विकास अधिकारी अनिल कुमार, समाज कल्याण अधिकारी रामजनम, नगर पालिका परिषद की निवर्तमान अध्यक्ष दीपमाला गोयल, बदायूं क्लब के सचिव डॉ. अक्षत अशेष, अनुज सक्सेना, भारतोश शर्मा, सौम्या शर्मा, मृदुल शर्मा, विनीत शर्मा, कवी भारत शर्मा, अभिषेक अनंत, विशाल रस्तोगी, संजीव शर्मा, मानस शर्मा, अदिति शर्मा, प्रशांत दिशित आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय आर्य ने किया।