बदायूं के ककराला में युवक का मतांतरण कराने का आरोप, पिता की तहरीर पर FIR दर्ज 

उत्तर प्रदेश

बदायूँ जनमत। कुछ मुस्लिम युवकों पर एक अन्य समुदाय के युवक का मतांतरण कराने का आरोप है। वहीं युवक भी इसके लिए राजी हो गया और अपना नाम राहुल शर्मा से बदलकर राहिल सकलैनी रख लिया।
मामला थाना अलापुर के कस्बा ककराला का है। युवक ने कस्बे के एक मुस्लिम युवक के घर रहना, नमाज पढ़ना शुरू कर दिया। युवक के पिता को इसकी जानकारी हुई तो बेटे को समझाने की कोशिश की। लेकिन बेटा अपने पिता का विरोध करने लगा। इससे तंग आकर पिता ने अपने बेटे और मतांतरण कराने वाले मुस्लिम युवक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दे दी। गुरुवार देर रात तक अलापुर थाने में पंचायत चली। बात बनते न देख पिता घर आ गया। इसके चलते शुक्रवार को पिता कस्बे के एक मंदिर पर अनशन पर बैठ गया। पुलिस मौके पर पहुची और पिता को समझाकर थाने लाई। इसके बाद पिता की तहरीर पर उसके बेटे व मतांतरण कराने के आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *