बदायूॅं जनमत। बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव मुंसिया नगला में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका राजबाला (28) के परिजनों ने उसके पति सुरेश पर हत्या का आरोप लगाया है।
शुक्रवार रात को हुई इस घटना की सूचना मिलते ही रामपुर जिले के शाहाबाद थाना क्षेत्र से मृतका के मायके वाले मौके पर पहुंचे। बिसौली कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के भाई अमर सिंह ने बताया कि राजबाला की शादी सुरेश के साथ 2016 में हुई थी। दंपति के दो बेटे हैं। शादी के कुछ समय बाद दोनों बिसौली में रहने लगे थे। आरोप है कि इस दौरान सुरेश का किसी अन्य युवती से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। जब राजबाला ने इसका विरोध किया तो पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ गया।
पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मायके पक्ष के आरोपों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
