बदायूॅं जनमत। बिल्सी थाना क्षेत्र के सिमर्रा भोजपुर गांव में मंगलवार दोपहर एक हादसा हो गया। गांव के चौकीदार का भाई सुरेंद्र तालाब में मछली पकड़ते समय डूब गया।
दोपहर करीब 3 बजे सुरेंद्र गांव के तालाब में मछली पकड़ रहा था। वह अचानक गहरे पानी में चला गया और डूब गया। लल्लन बाबू के पुत्र सुरेंद्र की डूबने की खबर मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। स्थानीय निवासी बबलू शाक्य ने बताया कि ग्रामीण लगातार युवक की तलाश कर रहे हैं। बिल्सी कोतवाल मनोज कुमार सिंह के अनुसार, युवक की तलाश के लिए कछला गंगा घाट से गोताखोरों को बुलाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ग्रामीण भी तालाब में खोजबीन में लगे हुए हैं।
