शिव फूड्स कोल्ड स्टोरेज के खिलाफ भाकियू ने सौंपा ज्ञापन, किसानों का भुगतान न करने का आरोप

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत। भाकियू टिकैत ने शिव फूड्स कोल्ड स्टोरेज परसिया (बिसौली) के मलिक द्वारा किसानों का आलू बेचने और कम कोल्ड स्टोर चलाने के कारण आलू खराब होने पर पैसा न देने का आरोप लगाते हुए एसडीएम के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला को सौपा।
मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने शिव फूड्स कोल्ड स्टोरेज के मालिक पर आलू बेचने और कोल्ड स्टोरेज में आलू खराब होने पर रुपए न देने का आरोप लगाते हुए तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं शिकायती पत्र में बताया गया है कि लोकेंद्र भदोरिया पुत्र रामपाल सिंह ने आलू के 607 कट्टे कोल्ड स्टोर में डाले थे जो आलू खराब हो गया। वहीं कुछ किसानों के कोल्ड स्टोर में पड़े हुए आलू को कोल्ड स्टोर मालिक ने बेच दिया। लेकिन किसानों का भुगतान नहीं किया हैं। मजबूर होकर पीड़ित किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं के साथ तहसील पहुंचकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।
इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष मुकेश भदोरिया, तहसील अध्यक्ष सावित्री देवी, अशोक सिंह चौहान जिला उपाध्यक्ष, कृष्ण अवतार मंडल सचिव बरेली, सोपाली यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जनमत एक्सप्रेस के लिए आईएम खांन की रिपोर्ट: जनमत एक्सप्रेस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *