बदायूॅं जनमत। आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान परिषद के द्वारा स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान अंतिम सेमेस्टर के छात्र छात्राओं की विदाई एवं शिक्षकों के प्रति आभार समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एनसीसी प्रभारी डॉ श्रद्धा गुप्ता ने किया तथा संचालन राजनीति विज्ञान परिषद की अध्यक्ष कुमारी अभिलाषा यादव ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के द्वारा हुआ। विदा होने वाले छात्र-छात्राओं ने भाव विभोर होकर अपने विचार व्यक्त करते हुए महाविद्यालय में बिताए हुए पलों को याद किया तथा अपने संस्मरण सुनाए। सभी की आंखें नम थीं।
विभाग प्रभारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि राजनीति विज्ञान विषय से प्राप्त मास्टर डिग्री का ज्ञान अपने तक सीमित नहीं रखना है। समाज और राष्ट्र आपसे बहुत उम्मीद है लगाए बैठा है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में की गईं गलतियां क्षम्य होती हैं किंतु विदा होने के बाद समाज आपकी त्रुटियों को क्षमा नहीं करेगा। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ श्रद्धा गुप्ता ने कहा कि शिक्षा दीक्षा कभी समाप्त नहीं होती। जीवन में अभी बहुत सी परीक्षाएं देनी है। हिंदी विभाग के प्रभारी डॉ रविंद्र सिंह यादव ने कहा कि दुनिया का सर्वाधिक सूचना प्रदान करने वाला विषय राजनीति विज्ञान है। इस विषय के मास्टर बनने के बाद समाज के प्रति आपकी जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं। इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ संजीव राठौर ने कहा कि परास्नातक का छात्र अपने शिक्षक के समकक्ष होता है। उसे अपने महाविद्यालय में नवाचार स्थापित करने के लिए प्रयास करना चाहिए। डॉ हुकुम सिंह ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य के प्रति शुभकामनाएं दी।
शिवांगी कश्यप, संभव कुमार, इशराक अहमद खान, अनु, माधव गुप्ता, गोविन्द सिंह आदि ने अपने शिक्षकों के प्रति आभार ज्ञापित किया तथा विश्वास दिलाया कि महाविद्यालय से प्राप्त शिक्षा दीक्षा , शिष्टाचार और संस्कार को हम अपने जीवन का आधार बनाएंगे।
इस अवसर पर पुष्पेंद्र, भगवान सिंह राजपूत, मनीषा राजपूत, पूजा चौहान, गीता राठौर, लोकमनी, लक्ष्मी, विजय कुमार, विकास, प्रदीप शाक्य, मिनहाज कादरी, विपिन, अंशुल, सनी कुमार, राम, रूबी शाक्य, शिल्पी, मधु, कविता सिंह, छाया आर्य आदि ने अपने शिक्षकों का माल्यार्पण कर सम्मानित किया।