जनमत एक्सप्रेस। यूपी के संभल जिले में एक भीषण सड़क हादसे ने सभी को झकझोर दिया। थाना जुनावई क्षेत्र में तेज़ रफ्तार कार इंटर कॉलेज की दीवार में जा घुसी, जिससे दूल्हा समेत 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में एक महिला और तीन मासूम बच्चे भी शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, हादसे के समय गाड़ी में कुल 14 लोग सवार थे। घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह हादसा उस वक्त हुआ जब बारात का वाहन लौट रहा था। स्थानीय लोगों के अनुसार, गाड़ी की रफ्तार बहुत तेज़ थी और चालक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे कार सीधे स्कूल की दीवार में जा टकराई। पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है और मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। यह हृदयविदारक घटना शादी की खुशियों को मातम में बदल गई। ग्रामीणों और रिश्तेदारों में गहरा शोक व्याप्त है।