फर्रुखाबाद जनमत। कंपिल-बदायूं मार्ग पर गंगा के जल स्तर में वृद्धि के कारण एक गंभीर घटना घट गई। बुधवार को शाहजहांपुर के ग्राम गुनारा निवासी इलियास अपने दो साथियों नाजेश और नसरुद्दीन के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर कंपिल की ओर जा रहे थे।
राईपुर चिनहटपुर गांव के पास पुलिया पर तैनात होमगार्ड्स की चेतावनी के बावजूद तीनों युवक पुलिया पार करने का प्रयास करने लगे। पुलिया पर पहुंचते ही तेज धारा में तीनों युवक बह गए। प्रशासन द्वारा बांधी गई रस्सी को इलियास ने पकड़ लिया, जिसके बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने पानी में कूदकर तीनों की जान बचाई। हालांकि, उनकी बाइक और मोबाइल बाढ़ के पानी में बह गए।
थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्य ने बताया कंपिल-बदायूं मार्ग पूरी तरह से बंद है। कुछ लोग खाने-पीने की वस्तुओं और दवाइयों का बहाना बनाकर आवागमन कर रहे हैं। पुलिस की मनाही के बावजूद लोग जोखिम उठा रहे हैं। कुछ ग्रामीण पुलिस को गुमराह कर पड़ोसी गांव का बताकर मार्ग का उपयोग कर रहे हैं।
