बदायूॅं जनमत। जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) पर विकास कार्यों में अनियमितता बताकर प्रधान से दो लाख रुपये की मांगने का आरोप लगा है। आरोप है कि मंगलवार को डीडीओ इस्लामनगर के गांव नूरपुर पिनौनी पहुंचे। प्रधान पर रुपये देने का दबाव बनाने लगे। प्रधान 50 हजार रुपये देने को कह रहे थे, लेकिन डीडीओ नहीं माने। प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की बात कही तो प्रधान को पसीना आ गया और गश खाकर जमीन पर गिर गए। उनको निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रधान राधेश्याम गिरी के बेटे राजीव का आरोप है कि डीडीओ गांव में किए पट्टों को लेकर दो लाख रुपये की मांग कर रहे थे। सोमवार को भी गांव आए थे। मंगलवार को भी गांव पहुंचकर पट्टों की जांच की बात कही। प्रधान से दो लाख रुपये की डिमांड करने लगे। प्रधान ने पचास हजार रुपये देने की बात कही लेकिन वह नहीं माने। प्रधान ने जब सुना कि डीडीओ मुकदमा दर्ज कराने को कह रहे हैं तो प्रधान राधेश्याम गिरी गश खाकर जमीन पर गिर गए। यह देख वहां अफरा-तफरी मच गई। परिवार के लोग प्रधान को इस्लामनगर निजी अस्पताल ले गए। उनको साइलेट अटैक आने की बात डॉक्टर ने बताई तो परिवार के लोग घबरा गए। वहीं डीडीओ भी अपनी सरकारी कार से अस्पताल पहुंच गए। परिवार के लोगों से उनकी तीखी नोकझोंक हुई। जैसे-तैसे डीडीओ अपनी कार लेकर वहां से निकल सके।
जिला विकास अधिकारी ने आरोप निराधार बताए…
जिला विकास अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि पट्टे धारकों ने शिकायत की थी कि पट्टे गलत तरीके से किए गए हैं। इसकी जांच के लिए गांव गए थे। जांच चल रही थी कि अचानक प्रधान की तबीयत बिगड़ गई। उनको अस्पताल ले जाकर इलाज कराया गया है। ब्लडप्रेशर बढ़ने से दिक्कत हुई थी। अब उनकी तबीयत ठीक है। रुपये मांगने के आरोप निराधार हैं। ग्रामीणों ने डीडीओ की गाड़ी का किया घेराव…
घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने डीडीओ की गाड़ी का घेराव कर लिया। डीडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाकर जमकर हंगामा कर दिया। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में कार्रवाई का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत किया। तब कहीं जाकर डीडीओ को वहां से निकाला जा सका।
अधिकारियों द्वारा प्रधानों का उत्पीड़न किया जा रहा : मु. नज़र
राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश महासचिव व बदायूं जिला प्रभारी मु. नज़र प्रधान ने इस संबंध में कहा है कि पूरे जिले में इस वक्त ग्राम प्रधानों का अधिकारियों द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा है। फर्जी तरीके से जांच के नाम पर धन उगाही की जा रही है। राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन प्रधानों पर हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ जल्दी जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगा।
