धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाने के मामले में आला अधिकारियों से मिलेगी जमात रज़ा ए मुस्तफा : सलमान मियां

उत्तर प्रदेश

बरेली जनमत। धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाने वाले फरमान से लोगों में खलबली है। देर रात तक लोगों ने बरेली मरकज़ से संपर्क किया। देखते ही देखते दरगाह आला हज़रत पर लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गयी।
वहीं जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान हसन खान (सलमान मियां) ने बताया कि रातभर लोगों ने उनसे कॉल करके मामले की जानकारी ली। सलमान मियां ने बताया कि धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाने की पुलिसिया कार्रवाई से लोगों में आक्रोश का माहौल है। उन्होंने यह भी कहा पुलिस का कहना है कि नियम का उल्लंघन कर रहे धार्मिक स्थलों पर से लॉउडस्पीकर हटाए जायेंगे।
सलमान मियां ने लोगों से अपील की कि लोग न घबराएं और संयम से काम लें, जल्द ही जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा का एक प्रतिनिधिमंडल आला अधिकारियों से मिलेगा। उन्होंने बताया कि ज़िले के वरिष्ठ अधिकारीयों से बात करके उनसे आग्रह किया कि ज़िले के तमाम थानाध्यक्षों को आदेश दें कि उनके इलाक़े की मस्जिदों के इमामों से बदसलूकी न की जाए।
मोईन खांन ने बताया कि लोग लगातार जमात के हेड ऑफिस भी संपर्क कर रहे हैं कि परमिशन होने के बावजूद भी पुलिस द्वारा लाउडस्पीकर उतारने को कहा जा रहा है। जिस पर मोइन खांन ने इस मसले में सिटी मजिस्ट्रेट से बातकर जानकारी ली गई। उन्होंने कहा वही लाउडस्पीकर उतारे जा रहे हैं जिनकी परमिशन नहीं है या एक से अधिक लाउडस्पीकर लगे हैं।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *