विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आईसीसी वैन ने सरकार की योजनाओं को बताया, 84 मरीजों को लाभ मिला

स्वास्थ्य

बदायूॅं जनमत। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आईसीसी वैन ने गांव गांव जाकर लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देने के साथ उनको स्वास्थ्य सेवाएं दीं। इसी के चलते आज मंगलवार को आईसीसी वैन कस्बा सैदपुर के ग्राम दौलतपुर और सिंगथरा पहुंची। इस दौरान सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी दी गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के द्वारा चलाए जा रही सभी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया। इसके जरिए देश के कोने-कोने में समाज के सभी वर्गों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। यात्रा का मकसद स्वच्छता, बिजली, आवास, रोजगार, आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना और पीएम आवास योजना के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी देना है। इस मौके पर स्वास्थ्य सेवाएं दी गईं। जिसमें बीपी, शुगर, टीबी, वजन की जांच की गई। सर्दी जुखाम बुखार दर्द की दवाएं निशुल्क दी गई।
ग्राम दौलतपुर में तक़रीबन 45 मरीज देखे गए। वहीं ग्राम सिंगथरा में भी 39 मरीजों को लाभ दिया गया। साथ ही आयुष्मान कार्ड का वितरण भी किया गया।
इस मौके पर दौलतपुर ग्राम प्रधान कृष्णपाल उर्फ अरविंद, सिंगथरा ग्राम प्रधान कमलेश के साथ सीएचओ शीरीन, एएनएम कोमल सहित समस्त आशा आंगनवाड़ी मौजूद रहीं। बताया गया विकसित भारत संकल्प यात्रा 26 जनवरी 2024 तक चलेगी। जिसके माध्यम से गांव गांव जाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी दी जायेंगी और स्वास्थ्य सेवाएं भी दी जाएंगी।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *