कार दुर्घटना के मृतकों के परिजनों से मिले पूर्व मंत्री आबिद रज़ा, सांवत्न दी

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत‌। कल सहसवान के चमरपुरा व खैरपुर बल्ली निवासी पांच लोगों की दिल्ली जाते समय कार दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। आज गुरूवार को पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने सहसवान चमरपुरा व खैरपुर बल्ली पहुंचकर हादसे में मृतकों के परिजनों से मुलाकात की तथा परिवार को सांत्वना देते हुए गहरा दुःख जताया।
पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने कहा इस दुःख की घड़ी में हम आपके साथ खड़े हैं। अल्लाह से दुआ की कि मृतकों के परिवार को सब्र अता फरमाएं तथा हादसे में मरने वालों को अल्लाह ताला जन्नत में आला मकाम अता फरमाएं।       

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *