बदायूं में संदिग्ध परिस्थितियों में तीन किशोरियां लापता, कपड़े सिलवाने की बात कहकर घर से निकलीं

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत‌। एक गांव की अलग-अलग परिवार की तीन किशोरियां रविवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गईं। परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सोमवार को एसडीएम धर्मेंद्र सिंह, सीओ केके तिवारी व इंस्पेक्टर गौरव विश्नोई ने गांव पहुंचकर परिजनों से जानकारी ली। अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस की दो टीमें किशोरियों की बरामदगी के लिए जुट गईं हैं।
दातागंज कोतवाली क्षेत्र में तीनों किशोरियों रविवार शाम करीब चार बजे पड़ोस के गांव दियौनी में कपड़े सिलवाने की बात कहकर घर से निकली थीं, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटीं। एक साथ तीन किशोरियों के गायब होने से गांव में खलबली मच गई। देर रात परिजनों ने किशोरियों को गांव समेत दूसरे इलाकों में तलाशा, लेकिन उनका कहीं कोई सुराग नहीं लग सका। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने देर रात गांव पहुंचकर परिजनों से किशोरियों की जानकारी जुटाई। इसके बाद पुलिस ने इलाके में उनकी तलाश की, मगर कोई सफलता हाथ नहीं लगी।
सोमवार की सुबह मामला अधिकारियों तक पहुंचा। इस पर एसडीएम व सीओ गांव पहुंचे। जहां परिजनों के साथ ही ग्रामीणों ने किशोरियों की जानकारी ली। आशंका है कि कोई तीनों किशोरियों को बहलाकर अगवा कर ले गया है। इस आधार पर पुलिस ने अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
दातागंज सीओ केके तिवारी ने बताया कि किशोरियों की बरामदगी के लिए पुलिस की दो टीमें लगाई गईं हैं। जल्द ही किशोरियों को बरामद कर लिया जाएगा। गायब हुई किशोरियों में से 16 साल की एक हाईस्कूल की छात्रा है। सोमवार को उसकी परीक्षा भी थी।         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *