बदायूं- हिट एंड रन मामले में तीसरे दिन भी चक्काजाम, एडीएम और प्राइवेट बस यूनियन की बैठक

उत्तर प्रदेश

बदायूँ जनमत। केंद्र सरकार के ‘हिट एंड रन’ के कानून के विरोध में जिला बस ऑपरेटर यूनियन आज दूसरे दिन भी धरने पर बैठी, प्राइवेट बस स्टैंड पर यूनियन के जिला अध्यक्ष ओमकार सिंह ने इस कानून के विरोध में देशव्यापी हड़ताल का समर्थन किया है। जिसके चलते आज दूसरे दिन भी सुबह से ही ओमकार सिंह के नेतृत्व मे सभी बस यूनियन पदाधिकारी, बस मालिक, स्टाफ धरने पर बैठे रहे।
यूनियन के अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के काले कानून से वाहन चालकों की जिंदगी बर्बाद हो जाएगी। जिस तरह का कानून केंद्र सरकार द्वारा लाया जा रहा है उस कानून से वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में वे चाहते हैं कि जल्द से जल्द केंद्र सरकार इस कानून को वापस ले। ट्रक, बस या किसी भी वाहन से दुर्घटना होने पर ड्राइवर के खिलाफ नए कानून के तहत 10 साल की सजा निर्धारित की गई है जो सरासर गलत है।
धरना प्रदर्शन कर रहे यूनियन के पदाधिकारियों, बस मालिकों एवं स्टाफ से वार्ता हेतु प्राइवेट बस स्टेण्ड पर सहायक परिवाहन अधिकारी अम्बरेश कुमार पहुंचे। उन्होंने प्रस्तावित भारतीय न्याय सहिता धारा 104(2) के बारे में संक्षेप में जानकारी दी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि यात्री बसों के ड्राइवर भी दिन-रात वाहन चलाते हैं, ऐसे में इस कानून से बस वाहन चालकों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। जो कानून बताया जा रहा है उसकी पूर्ण विस्तार से जानकारी आमजन को देनी चाहिए। सहायक परिवाहन अधिकारी अम्बरेश कुमार ने आश्वासन दिया कि जो भी भर्म की स्थिति है या मांगे है, उनको हम उच्च अधिकारियों तक पहुँचाने का कार्य करेंगे। जल्द से जल्द भर्म की स्थिति को साफ करेंगे। जिसके बाद एडीएम प्रशासन वीके सिंह द्वारा प्राइवेट बस यूनियन के साथ एक आवयश्क बैठक कर उनकी मांगों को उच्च अधिकारियों तक पहुँचाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर बस मालिक यूनियन उपाध्यक्ष अनिल रस्तोगी, पप्पू फारूकी, महासचिव मुस्तहिद खान, छोटे लाल जी, भरत गुप्ता, राजेश जैन, अखलेश गुप्ता, साजिद अंसारी, सब्बीर, सरताज, अनवर, एवं बस स्टाफ चांद मियां, रतीराम, हरीओम, शोबित, अवनीश, प्रदीप कुमार गुप्ता, विष्णु गुप्ता, शंकर जी, गंगाराम, इंद्रपाल, पंडित जी, शाहरुख खान, जुबेर बल्लू, मेहताब आदि मौजूद रहे।   

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *