बदायूं में विकसित भारत संकल्प यात्रा में सरकार की योजनाओं का गुणगान, लाभार्थियों को सौंपी PM आवास की चाबी

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत‌। केन्द्र सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर कार्यक्रम आयोजित कर भाजपा सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई। वहीं प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को आवास की चाबी वितरित की गई।
सोमवार को बिसौली क्षेत्र के ग्राम मौजपुर में आयोजित भाजपा की संकल्प यात्रा के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि दुर्गेश वार्ष्णेय ने ग्रामीणों को केंद्र की भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनवाकर योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केवल भाजपा की सरकार है जो बिना भेदभाव के अपने प्रदेश व देश के नागरिकों का विकास करने का कार्य कर रही है। सांसद प्रतिनिधि सनवीर पाल ने ग्रामीणों की समस्याओं को जानकर उनके समाधान करने का आश्वासन दिया। विधायक प्रतिनिधि मनोज कुमार शर्मा ने सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। पूर्व ब्लाक प्रमुख अमित पाठक ने कहा योगी सरकार में लोग भय मुक्त हैं सरकार गरीबों और किसानों के लिए कार्य कर रही है। कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना (विधवा पेंशन), दिव्यांग पेंशन योजना (विकलांग पेंशन), स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य की जांच एवं आयुष्मान कार्ड, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन आदि स्टालों का अवलोकन किया। अंत में श्री वार्ष्णेय ने कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ दिलाई गई। साथ में अन्नप्राशन एवं गोद भराई रस्म को किया गया। लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरीत किए गए।
इस मौके पर समाजसेवी डा. वीरेश, भाजपा के मण्डल अध्यक्ष नीतू पाल, फैजल पठान, ग्राम प्रधान मुस्तरफ खां, विनीत वार्ष्णेय, चंद्रपाल शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी हरीश उपाध्याय, डा. सलीम, बंटू पाठक, आदेश मौर्य, रामबाबू, जाकिर, मंगल खां, प्रेमपाल, मुनव्वर खान, नवीशेर, अमर सिंह, राम भरोसे, हरनाम सिंह, दिलमन खान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *