बदायूॅं जनमत। डीसीएम की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की जान चली गई। वह अपने परिवार से मिलकर शहर में रह रही पत्नी के पास लौट रहा था कि तभी रास्ते में डीसीएम ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे देर रात उसकी मौत हो गई।
अजय कश्यप (35) पुत्र रोशनलाल जरीफनगर थाना क्षेत्र के कस्बा दहगवां का निवासी था। वह अपनी पत्नी नैना और चार बच्चों के साथ शहर के मोहल्ला चित्रांश नगर में किराये पर रह रहे थे जबकि परिवार के अन्य सदस्य दहगवां में रह रहे थे। अजय यहां ऑटो चलाकर अपने परिवार का गुजारा कर रहा था। साल के आखिरी दिन रविवार को अजय अपने परिवार वालों से मिलने बाइक से दहगवां गए थे। वहां उन्होंने परिवार के सभी लोगों से मुलाकात की, कुछ घरेलू कार्य भी निपटाए। इसमें उन्हें कुछ ज्यादा समय लग गया। वह रात करीब नौ बजे दहगवां से शहर लौट रहे थे। इस दौरान वह हेलमेट लगाए थे।
उनकी बाइक उझानी कोतवाली क्षेत्र में भवानीपुर गांव के नजदीक पहुंची ही थी कि अचानक सामने से आ रही डीसीएम ने उनकी बाइक को चपेट में ले लिया। राहगीरों की सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंच गई लेकिन तब तक चालक डीसीएम छोड़कर मौके से भाग गया। पुलिस ने डीसीएम कब्जे में लेकर अजय को स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
सूचना पर रात में ही उनके परिवार वाले स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए। उनकी पत्नी नैना भी आ गईं। पुलिस ने नैना की तहरीर पर डीसीएम नंबर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि डीसीएम के मालिक का नाम-पता जुटा लिया गया है। चालक के बारे में पता कराया जा रहा है।
