बदायूं के दीपक ने UPSC में हासिल की 113वीं रैंक; पिता बोले- बेटे ने बचपन से बहुत मेहनत की है

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत‌। जिले के बिल्सी तहसील के पिंडोल गांव में खुशी की लहर है। यहां के रहने वाले दीपक गुप्ता ने यूपीएससी की परीक्षा में 113वीं रैंक हासिल की है।

2017 से दिल्ली में रहकर कर रहा था तैयारी…

दीपक के पिता प्रदीप गुप्ता ने बताया कि उनका बेटा बचपन से ही
आईएएस अधिकारी बनना चाहता था। इस सपने को पूरा करने के लिए दीपक ने 2017 से दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी की। उनकी कड़ी मेहनत रंग लाई और आज उनका सपना साकार हो गया।

परिणाम की खबर मिलते ही बना जश्न का माहौल…

परीक्षा परिणाम की खबर मिलते ही गांव में जश्न का माहौल बन गया। स्थानीय लोग दीपक के घर पहुंचे और परिवार को बधाई दी। भाजपा नेता हर्ष सोमानी, अर्पित शर्मा, निखिल सक्सेना, राहुल माहेश्वरी, विकास माहेश्वरी और टिंकू गुप्ता ने भी परिवार के साथ मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।       

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *