बदायूॅं जनमत। उसहैत थाना क्षेत्र के खेड़ा जलालपुर पोस्ट ऑफिस में कार्यरत ब्रांच पोस्टमास्टर प्रदीप कुमार की गंगा में डूबने से मौत हो गई। प्रदीप कुमार मंगलवार दोपहर को अपने छह दोस्तों के साथ अटैना घाट पर गंगा स्नान करने गए थे। नहाते समय वह गहरे पानी में चले जाने से डूबने लगे। उनके साथियों ने मदद के लिए आवाज लगाई। जिसके बाद घाट पर मौजूद गोताखोर तुरंत बचाव के लिए कूद पड़े। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने प्रदीप को पानी से बाहर निकाला। डायल 112 की पुलिस पीआरवी उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले गई। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्रदीप कुमार (22) पुत्र सुरेश पाल सिंह सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव नवादा के रहने वाले थे। वह परिवार में चार बहनों के एकलौते भाई थे। उनकी मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। वहीं उनके साथ गए दोस्तों में लिलवां गांव के आदर्श, उसहैत कस्बा के सूरज, कटरासहादतगंज के आलोक, अलापुर कस्बा के अर्जुन और म्याऊं के राहुल शामिल थे।