बदायूॅं जनमत। उसावां बिजली घर से पोषित अलापुर क्षेत्र के इलाकों में 10 और 11 मई को दिन में सप्लाई बाधित रहेगी। अधिशासी अभियंता की ओर से इसकी सूचना जारी की गया है। साथ ही उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील भी की गई है।
अधिशासी अभियंता प्रथम संजीव कुमार ने बताया कि 33/11 क्षमता के उसावां बिजलीघर से पोषित 11 केवी अलापुर क्षेत्र में 400 केवी लाइन बनाई जाएगी। ऐसे में 10 मई और 11 मई को सुबह नौ से शाम पांच बजे तक उसावां बिजलीघर से पोषित गांव मरौरी, बमनपुरा, रुखाड़, नगरिया भूरी, बझेड़ा, धरमपुर, बसई, घुरेला, बगिया, नगरा, भिडिया नगरा आदि क्षेत्र की बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। अधिशासी अभियंता ने बताया कि इसकी सूचना संबंधित गांवों के प्रधानों को भी दे दी गई है। ताकि लोग इस कटौती की तैयारी पहले से कर सकें।