बदायूं में दर्दनाक हादसा; झोपड़ी में लगी आग, दो बच्चों की जिंदा जलकर मौत

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत‌। कादरचौक थाना क्षेत्र के जिंसी नगला में बृहस्पतिवार को झोपड़ी में आग लग गई। घटना में दो बच्चों की जलकर मौत हो गई। एक पड़िया की भी जान चल गई है। दोनों बच्चे झोपड़ी के अंदर सो रहे थे। बताया जा रहा है कि जिंसी नगला निवासी जयपाल ने गांव के बाहर झोपड़ी डाल रखी थी। दोपहर के वक्त किसी तरह उसमें आग लग गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन झोपड़ी में सो रहे दोनों बच्चे जिंदा जले गए। उनकी मौत से परिवारों में कोहराम मचा है।
घटना में जिंसी नगला निवासी सुमित (6) और उसके फुफेरे भाई बरेली के गांव चंपतपुर देवचरा निवासी दीपक (6) की मौत हुई है। घटना के दौरान सुमित के पिता जयपाल खेत पर काम करने गए थे। वहीं, आठ दिन पहले दीपक अपने मामा जयपाल के घर आया था। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। झोपड़ी में आग कैसे लगी, इसका कारण अभी पता नहीं चला है। चर्चा है कि खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लगी थी। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।       

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *