बदायूॅं जनमत। बरेली-आगरा राजमार्ग पर स्थित गांव रसूलपुर के पास रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना शाम करीब 5 बजे की है। बदायूं डिपो की बस बरेली की ओर जा रही थी। रसूलपुर के पास ताकीपुर मोड़ पर एक बाइक पर दो लोग सवार थे। बाइक ताकीपुर की ओर मुड़ रही थी। इसी दौरान बदायूं की ओर से आ रही बस ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक सवार बस के नीचे बाइक समेत फंस गए। बस खाई में उतर गई। मौके पर पहुंची पुलिस और आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने दोनों को बस के नीचे से निकाला। घायलों की पहचान ग्राम दिघोई, थाना आवला के चंद्रभान (40) पुत्र भीमसेन और विषपाल पुत्र भगवत के रूप में हुई।
पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए बरेली भेजा। रास्ते में चंद्रभान की मौत हो गई। घटना के बाद बस चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है।