बदायूं में CBI का पंजाब नेशनल बैंक में छापा; मैनेजर समेत दो गिरफ्तार, 38 हजार रुपए रिश्वत लेने पर एक्शन

अपराध

बदायूॅं जनमत‌। पंजाब नेशनल बैंक की शाखा सहसवान पर बुधवार शाम सीबीआई की एंटी करप्शन टीम ने छापेमारी कर शाखा प्रबंधक समेत दो कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों पर 38 हजार रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है। टीम ने उनके पास से नकद राशि बरामद की है। देर रात तक टीम बैंक के दस्तावेजों की जांच और कैश की गिनती में जुटी रही। शाम करीब पांच बजे लखनऊ से आई सीबीआई की एंटी करप्शन टीम ने सहसवान की पंजाब नेशनल बैंक शाखा में रेड की। यह कार्रवाई जरीफनगर थाना क्षेत्र के काकसी गांव निवासी देवव्रत की शिकायत पर की गई।
देवव्रत का आरोप है कि बैंक मैनेजर राजीव गंगवार निवासी मेहतरपुर, थाना फरीदपुर, बरेली और बैंक कर्मचारी दयाराम पुत्र पप्पू सिंह, निवासी धर्मपुर टप्पा वैश्य, थाना जरीफनगर ने उससे लोन पास कराने के एवज में 38 हजार रुपये की रिश्वत मांगी और ली। शिकायतकर्ता के अनुसार उसने लोन के लिए आवेदन किया था, लेकिन दोनों आरोपियों ने लोन स्वीकृत करने के नाम पर घूस वसूल की। जब देवव्रत से यह रकम मांगी गई तो उसने एंटी करप्शन विभाग से संपर्क किया, जहां से उसे सीबीआई लखनऊ से संपर्क करने को कहा गया। इसके बाद देवव्रत ने सीबीआई के लखनऊ कार्यालय में जाकर पूरी जानकारी दी और साक्ष्य भी प्रस्तुत किए। सीबीआई ने मामले की गंभीरता को देखते हुए ट्रैपिंग की योजना बनाई और सुनियोजित तरीके से बैंक में छापा मारा। देवव्रत ने सीबीआई टीम द्वारा पूर्व में चिह्नित किए गए नोट आरोपियों को सौंपे थे, जिनके नंबर टीम के पास पहले से दर्ज थे।
चर्चा है कि आरोपी कर्मचारियों ने घूस में लिए गए नोटों को बैंक के सामान्य कैश में मिला दिया था, जिससे कार्रवाई में देरी हुई। इस पर सीबीआई टीम ने पूरे कैश की गिनती कराई। लेनदेन के लेजर रजिस्टर की जांच की। जांच के बाद 38 हजार रुपए अतिरिक्त पाए गए, जो वही रिश्वत के नोट थे। टीम ने इन्हें बरामद कर लिया। देर रात तक बैंक खुला रहा और कानूनी कार्रवाई चलती रही।   

एसएसपी ने की दो लोगों की गिरफ्तारी की पुष्टि…

थाना पुलिस ने रेड को लेकर चुप्पी साधे रखी। शाम से ही कोतवाली पुलिस ने बैंक की सुरक्षा बढ़ा दी थी। बैंक देर रात तक खुला रहने के कारण स्थानीय लोगों में चर्चा होने लगी। पुलिस का कहना था कि उन्हें सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश मिले थे। देर रात एसएसपी डॉ ब्रजेश सिंह ने बताया भ्रष्टाचार के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। रेड सीबीआई की एंटी करप्शन टीम ने की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *