बदायूॅं जनमत। ट्रेक्टर से कुचलकर एक दस वर्षीय किशोर की मृत्यु हो गई। हादसे के बाद पीड़ित परिजन और मोहल्ले के लोगों ने थाने का घेराव किया और चालक को फांसी दिए जाने की मांग करने लगे। आरोप है कि चालक शराब के नशे में था। वहीं हालात बिगड़ते देख उसावां, अलापुर, मूसाझाग, दातागंज और कादरचौक थाने का फोर्स तैनात किया गया। वहीं दातागंज विधायक भी थाने पहुंचे उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। पुलिस ने ट्रेक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मामला थाना उसहैत क्षेत्र का है। उसहैत के वार्ड संख्या एक अस्थल वाले मंदिर की ओर से एक ट्रेक्टर आ रहा था। जो कि एक पतली गली में फंसे गया। ट्रेक्टर फंसने के बाद ट्रेक्टर मालिक अजय पुत्र सुरेश शर्मा ने वार्ड संख्या 06 निवासी समशाद पुत्र निसार उर्फ भूरे से ट्रेक्टर निकाल कर लाने को कहा। ट्रेक्टर चालक समशाद ट्रेक्टर निकाल रहा था इसी दौरान वार्ड संख्या एक निवासी किशनपाल दिवाकर का दस वर्षीय किशोर आनंद साइकिल लेकर आ रहा था। आरोप है कि समशाद शराब के नशे में था। उसने ट्रेक्टर आनंद की साइकिल के ऊपर दे दिया, जिससे ट्रेक्टर आनंद को कुचलता हुआ आगे की ओर निकल गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आनंद के ऊपर से ट्रेक्टर के पहिए उतर गए, उसकी मौके पर ही मौत हो गई। लोग उसे जिला अस्पताल लेकर भागे। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रेक्टर और चालक समशाद को अपनी हिरासत में ले लिया। 

सैकड़ों की भीड़ ने किया थाने का घेराव…
जैसे ही आनंद की मौत की खबर मिली परिजन और मोहल्ले के सैकड़ों लोग थाने के दरवाजे पर जमा होने लगे। देर शाम थाने के दरवाजे पर भीड़ जमा हो गई और समशाद को सजा देने की मांग करने लगी। भीड़ थाने में घुस गई, लेकिन वहां तैनात पुलिस ने किसी तरह भीड़ को शांत कराया। इस दौरान उसावां, अलापुर, मूसाझाग, दातागंज और कादरचौक थाने की पुलिस भी पहुंच गई। वहीं दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह भी थाने पहुंच गए उन्होंने पीड़ित परिवार से बात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
उसहैत थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। वहीं पंचायतनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 

घटना से संबंधित वीडियो देखें…..
https://youtu.be/EOFPnPO8k2o?si=d-g8HrLLrTX0kKO7
