बदायूॅं जनमत। पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहू अल्लाहि वसल्लम के नवासे हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम सलाम और उनके साथ करबला के मैदान में शहीद होने वाले तमाम लोगों की याद में आज (अशरे) 10 मुहर्रम के दिन बड़े सरकार की दरगाह के पास पानी और कोल्ड ड्रिंक आदि का लंगर की सबील लगाई गई।
यह सबील इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड के सदस्य अशफाक हुसैन, मुहम्मद जुनैद और साहिबे आलम द्वारा लगाई गई। इस मौक़े पर बोर्ड के नेशनल चेयरमैन और पूर्व मंत्री मौलाना डॉ यासीन अली उस्मानी ने शरीक होकर स्वयं लोगों को कोल्डड्रिंक और पानी पिलाया और हजरत इमाम हुसैन को याद किया। उनके लिए ईसाले सवाब किया। उन्होंने कहा कि इमाम हुसैन की शहादत बुराइयों के खिलाफ सच्चाइयों की जीत है। इंसानियत को इससे सबक लेना चाहिए।