बदायूॅं जनमत। पुलिस जीप और बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर लगने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन युवक की हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल से मेडिकल कालेज और मेडिकल कालेज से सैफई मेडिकल कालेज को रेफर किया गया है।
घटना उसहैत थाना क्षेत्र के ककराला चौराहा-कटरा तिराहे की है। क्षेत्र के गांव ललोमई निवासी गौरव गिरी (35) पुत्र वेदगिरी अपने चाचा बुधपाल गिरी को ककराला चौराहा पर बस में बैठाने को आया था। अपने चाचा को बस में बैठाकर वह वापस अपने गांव जा रहा था। इसी दौरान बिजली घर के पास पुलिस जीप और उसकी बाइक की आमने-सामने से टक्कर हो गई। टक्कर लगने के बाद गौरव रोड किनारे जा गिरा। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं सूचना पर थाना पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने घायल गौरव को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन गंभीरावस्था होने के कारण उसे मेडिकल कालेज और मेडिकल कालेज से सैफई मेडिकल कॉलेज को रेफर किया गया है।
