बदायूॅं जनमत। सरकारी स्कूल के बाहर खेल रही डेढ़ साल की बच्ची का दो बाइक सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया। सूचना मिलते ही उसहैत थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव और सीओ उझानी शक्ति सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं एसएसपी ने बदमाशों की तलाश के लिए दो थानों की पुलिस के साथ सर्विलांस और एसओजी टीम को भी लगाया है। घटना गुरुवार दोपहर की है। पुलिस ने शाम को मुकदमा दर्ज किया है।
मामला उसहैत थाना क्षेत्र के कड्डी नगला का है। घटना उस समय हुई जब पुष्पेंद्र लोधी की बेटी प्रभा स्कूल के पास खेल रही थी। मां श्याम देवी पास के नल पर कपड़े धो रही थी। इसी दौरान दो बदमाश बाइक पर आए। वे बच्ची से बातें करने लगे और उसके साथ फोटो खींचने लगे। जब श्याम देवी ने उनसे पूछा कि वे कौन हैं और बच्ची के साथ फोटो क्यों खींच रहे हैं, तो बदमाशों ने तुरंत बच्ची को उठाया और बाइक पर लेकर फरार हो गए। श्याम देवी ने शोर मचाया। आवाज सुनकर जब तक परिवार और मोहल्ले के लोग इकट्ठा हुए। तब तक बदमाश अटेना पुल के रास्ते फर्रुखाबाद की तरफ जा चुके थे। पुलिस की टीमें बच्ची की तलाश में लगी हैं।
