बदायूॅं जनमत। गांव के सरकारी स्कूल के पास खेल रही डेढ़ साल की बच्ची का दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लग सका। गुरुवार को मां के सामने दो बाइक सवार बदमाशों ने बच्ची का अपहरण कर लिया था। बच्ची के अपहरण की सूचना पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। देर रात तक ग्रामीण पीड़ित परिजनों के साथ बच्ची की तलाश में लगे रहे। वहीं सूचना पर पहुंचे एसपी सिटी अमित कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस टीमों को गठित कर बच्ची को बरामद करने में जुटा दिया। लेकिन 24 घंटे से अधिक का समय बीत गया लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं।
बता दें कि उसहैत थाना क्षेत्र के गांव कड्डी नगला निवासी पुष्पेंद्र लोधी की बेटी प्रभा स्कूल के पास खेल रही थी। मां श्याम देवी पास के नल पर कपड़े धो रही थी। इसी दौरान दो बदमाश बाइक पर आए। वे बच्ची से बातें करने लगे और उसके साथ फोटो खींचने लगे। जब श्याम देवी ने उनसे पूछा कि वे कौन हैं और बच्ची के साथ फोटो क्यों खींच रहे हैं, इसी दौरान बदमाशों ने तुरंत बच्ची को उठाया और बाइक पर लेकर फरार हो गए। श्याम देवी ने शोर मचाया। आवाज सुनकर जब तक परिवार और मोहल्ले के लोग इकट्ठा हुए। तब तक बदमाश अटेना पुल के रास्ते फर्रुखाबाद की तरफ जा चुके थे। वहीं एसएसपी के आदेश पर एसओजी सहित पुलिस टीमों का गठन किया है लेकिन दूसरे दिन भी बच्ची का कोई सुराग नहीं लग सका।
एसएसपी और सीओ ने परिजनों से मिलकर जुटाई जानकारी…
बच्ची के अपहरण के बाद पुलिस तलाश में जुटी हुई है। एसएसपी डा अशोक कुमार सिंह ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की, उन्होंने घटना से संबंधित जानकारी जुटाई। वहीं सीओ उझानी शक्ति सिंह दूसरे दिन उसहैत थाने और गांव में पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली। सीओ शक्ति सिंह ने बताया कि फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।
