बदायूॅं जनमत। शरारती तत्वों ने जिले के कस्बा बिसौली का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। वहां एक धार्मिक स्थल पर पहुंचकर धार्मिक किताब जला दी गई। सुबह यहां इबादत करने वाले लोग पहुंचे तो हालात देखकर गुस्सा हो गए। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर शरारती तत्वों की तलाश शुरू कर दी है। जिम्मेदारों का कहना है कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।
घटना बिसौली के किले वाली मजार की है। यहां कुछ खुराफाती तत्व शनिवार रात में किसी वक्त घुस आए और वहां रखी धार्मिक पुस्तक जला दिया। वहां रखा सामान भी अस्त-व्यस्त कर दिया गया। इधर, रविवार को जब लोग वहां पहुंचे तो मौके के हालात देखकर गुस्सा हो गए। कुछ देर में वहां भीड़ जमा हो गई। पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। मामले में प्रभावी कार्रवाई का आश्वासन दिया।
आसपास के लोगों ने बताया कि इस जगह के आसपास दिन ढलते ही अराजक तत्वों का जमावड़ा हो जाता है। यहां कुछ लोग गांजा आदि बेचते हैं। ऐसे में उसे पीने वाले भी यहां आ जाते हैं। पुलिस का कहना है कि चौकसी बढ़ा दी गई है। माहौल शांत है। हरकत करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे।