बदायूॅं जनमत। ईंट भट्ठा कारोबारी के बेटे पर टॉफी देने के बहाने दूसरे समुदाय की सात साल की बच्ची से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। सोमवार की सुबह जब लोगों को पता चला तो आक्रोश फैल गया। विरोध में भीड़ सड़क पर उतर आई, थाने का घेराव किया। दोनों समुदाय के लोगों ने बाजार बंद कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपी तारिक अंसारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कस्बे में पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
उसहैत कस्बे के एक घर में सात साल की बच्ची रविवार की शाम घर पर अकेली थी। उसकी मां और दादी मंदिर में पूजा करने गई थीं। दादी बच्ची को कुछ रुपये दे गईं थी। आरोप है कि बच्ची तारिक अंसारी (27) की दुकान से टॉफी लेने के लिए चली गई। इसी बीच आरोपी ने बच्ची को दुकान में बुलाकर दुष्कर्म किया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। बच्ची घर पहुंची तो उसके कपड़ों पर खून लगा हुआ था।
परिवार के लोग लौटे तो बच्ची की हालत देखकर सकते में पड़ गए। उसे एक निजी चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे। जहां बच्ची ने पूरी बात बताई। इसके बाद पीड़ित परिवार थाने पहुंचा। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर ली। सोमवार की सुबह यह बात कस्बे के लोगों को पता चल गई। इसके बाद हिंदू संगठन से जुड़े लोग सड़कों पर आ गए। नारेबाजी करते हुए जुलूस निकालकर थाने का घेराव किया। विरोध में व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिया।
एसडीएम धर्मेंद्र कुमार भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने बच्ची को मेडिकल के लिए जिला महिला अस्पताल भेजा। यहां पर भी उसहैत के 40-50 लोग पहुंच गए। बाद में वह एसएसपी से मिले और कड़ी कार्रवाई की मांग की। उधर, पुलिस ने आरोपी तारिक अंसारी के खिलाफ दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट की धारा में रिपोर्ट दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसएसपी ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।