बदायूँ जनमत। खेत पर लकड़ी लेने गए युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। उसका शव जंगल में पड़ा मिला। मामले की जानकारी पर पहुंचे परिजन शव को घर लेकर आए, जबकि बाद में पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव सिवाया हामिदपुर की है। यहां रहने वाले सूरजपाल (38) पुत्र हेमराज ने अपने खेत में मक्का की फसल की है। उसकी रखवाली के लिए खेत के चारों ओर बाड़ा बांधने के लिए वह मंगलवार सुबह जंगल से लकड़ियां लेने गया था। गांव वाले जंगल की ओर पहुंचे तो वहां सूरजपाल अचेत हालत में पड़ा हुआ था। गांव वालों की सूचना पर परिजन भी मौके पर जा पहुंचे और सूरजपाल को निजी डॉक्टर के पास ले गए, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने किसी से रंजिश की बात से इंकार किया है। हालांकि मौत कैसे हुई यह एक सवाल है। ऐसे में परिवार वालों ने पुलिस को तहरीर दी और मौत की वजह जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग भी उठाई। इस आधार पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।